Industry:
जहाँ तक उद्योग का सवाल है, कभी इसकी आँचल में कई मिलें और कारखाने हुआ करते थे. आज उनमे से कुछ ही कायम है. यहाँ पर पीतल के बर्तनों का भी व्यापार काफी होता था, पर अब लगभग सब ख़तम होने की कगार में है. आज भी किसान, सागर, श्री धर राईस मिल, और बजाज कई एसे उद्योग है जिन पर हमको नाज़ है. बिन्दकी आज भी अनाज की बाज़ार के लिए मशहूर है. बिजली की समस्या के चलते भी कई कारखाने बंद हो गए. बिन्दकी बाज़ार आज भी आस पास के लोगो की जरूरतों को पूरा करी है, चाहे वो कृषि यन्त्र हो या फसलो के आधुनिक किस्म के बीज. इस आधुनिक दौर में बिन्दकी ने अपने आप को समय के मुताबिक बदल लिया है जिससे वो समय के साथ चल सके. आज मोबाइल, इन्टरनेट, रेलवे रिज़र्वेशन जैसी सभी सुविधाए यहाँ पर उपलब्ध है.
Some Industry:
New Bajaj Industries, Bindki, Fatehpur (UP)
Sagar Krishi Yantra Udyog, Station Road, Bindki,
Fatehpur (UP)
Tarson Industries, Bahua Bagh Bindki, Fatehpur (UP)
Umrao Agro Industries, Bindki, Fatehpur (UP)
|