मनोरंजन का
जीवन में अपना एक अलग महत्व है.
इस को पूरा करने के
लिए बिन्दकी में तीन सिनेमा हॉल है. जो की
बिन्दकी तहसील के सभी नागरिको के
मनोरंजन का
एक मात्र
साधन है.
१. पारिजात सिनेमा
(वर्तमान में बंद) २. सम्राट सिनेमा
(वर्तमान में बंद) ३. रवि सिनेमा (वर्तमान
में बंद)
पारिजात सिनेमा बिन्दकी तहसील का सबसे पुराना सिनेमा हॉल है,
कितना यह
मै कह नहीं सकता ? आज भी मुझे याद है मै
अपने पिताजी और भाई जी के साथ पहली पिक्चर "गाँधी" पारिजात सनेमा में देखी थी. सबसे जायदा दिनों
तक चलने वाली पिक्चर "नदिया के पार" थी जो
की इस सिनेमा हॉल में दो महीने
से भी जायदा चली.
दूसरा मनोरंजन
का साधन है CD/DVD जो की काफी
सस्ते में बिन्दकी की
बाज़ार में उपलब्ध है. कोई
भी मूवी की CD/DVD आपको यहाँ
पर मिल जायेगी क्यों न
वो कुछ ही दिन पहले रिलीज़
हुई हो.
|